26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तेज रफ्तार कार का फटा पहिया, पेट्रोल पंप कर्मी की कुचलकर मौत

Darbhanga News:धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से धरौड़ा चौक के निकट स्थित सीता पेट्रोल पंप के कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

Darbhanga News: बेनीपुर. धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से धरौड़ा चौक के निकट स्थित सीता पेट्रोल पंप के कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इसकी चपेट में आकर एक गाय भी मर गयी. मृतक की पहचान नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आनंद मोहन झा का 45 वर्षीय पुत्र शिवानंद झा के रूप में हुई. वहीं इस घटना में कार सवार दंपती समेत एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. कार में बैठे दो बच्चे हालांकि सलामत बच गये. स्थानीय लोगों के अनुसार अहले सुबह धरौड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार के चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार पेट्रोल पम्प कर्मी को रौंदते हुए बगल में बंधी एक गाय को ठोकर मारते हुए सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी. इससे पेट्रोल पंप कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कार में सवार पति-पत्नी व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने कार का दरवाजा तोड़ कर उसमें फंसे पति-पत्नी, एक युवक तथा दोनों बच्चों को बाहर निकाला. घायलों में सदर थाना क्षेत्र के मनौरा निवासी 34 वर्षीय चंदन कुमार झा, उनकी 30 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी व 23 वर्षीय मनीष कुमार झा शामिल हैं. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कार (बीआर 07 बीबी-8269) से सभी लोग बलहा गांव से किसी मांगलिक कार्य में भाग लेकर अपने घर मनौरा जा रहे थे, इसी क्रम में पेट्रोल पंप के निकट कार का अगला चक्का अचानक फट गया. गाड़ी तेज रफ्तार में रहने के कारण अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप कर्मी नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आनंद मोहन झा के पुत्र शिवानंद झा को रौंद दिया. साथ ही सड़क किनारे खड़ी एक गाय को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. आनन-फानन में लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस वहां पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक कार (बीआर 07 बीबी-8269) से सभी लोग बलहा गांव से किसी मांगलिक कार्य में भाग लेकर अपने घर मनौरा जा रहे थे, इसी क्रम में पेट्रोल पंप के निकट कार का अगला चक्का अचानक फट गया. गाड़ी तेज रफ्तार में रहने के कारण अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप कर्मी नेहरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आनंद मोहन झा के पुत्र शिवानंद झा को रौंद दिया. साथ ही सड़क किनारे खड़ी एक गाय को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. आनन-फानन में लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस वहां पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel