Darbhanga News: जाले. प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को पीएचइडी ने अब जाकर गंभीरता से लिया. विभाग ने लगभग डेढ़ दर्जन ठेकेदारों को प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में रविवार से ही कार्यारंभ करने के लिए कहा है. हालांकि समाचार भेजे जाने तक ठेकेदार द्वारा कहीं भी कार्य प्रारंभ किये जाने की सूचना नहीं मिली थी. बता दें कि 19 जुलाई को बीडीओ के कक्ष में आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी. उसमें पीएचइडी की जेइ नीतू चौहान भी उपस्थित थी. सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से डीडीसी को प्रखंड क्षेत्र में पानी की किल्लत व नल का जल पीएचइडी के हवाले होने के बावजूद बंद रहने की शिकायत की. डीडीसी ने जेइ से फौरन कार्रवाई करने को कहा. जेइ ने बताया कि 20 जुलाई से 18 ठेकेदारों को इस प्रखंड क्षेत्र में काम करने के लिए विभाग द्वारा लगाया गया है. इसके उपरांत डीडीसी ने सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 21 पंचायत अन्तर्गत दो सौ 87 वार्ड हैं. उन्होंने सभी से जेइ को प्राथमिकता की सूची देने को कहा. इसके उपरांत सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी सूची दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है