28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर कर सकता बेहतर प्रदर्शन

Darbhanga News:अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता विवि परिसर के नागेंद्र झा स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता विवि परिसर के नागेंद्र झा स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई. नागेंद्र झा महिला कॉलेज की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सह विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया. कहा कि खेल ही वह विधा है, जिसमें बहुत कुछ पाने को है, पर खोने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कई खिलाड़ियों का उदाहरण देकर बताया कि खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. निर्णायक शक्ति, सूझ- बूझ, दृढ़ संकल्प और अथाह परिश्रम का जो स्रोत खिलाड़ी में होता है, वह अन्यत्र दुर्लभ है.

खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा

पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, भला फेक, गोला फेक तथा चक्का फेक मैच हुआ. कल बुधवार को 5000, 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता होगी. चयनित खिलाड़ियों को 23 दिसंबर को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर भेजा जायेगा.

प्रतियोगिता में भाग ले रही 30 कॉलेजों की टीम

आयोजन समिति के सचिव डॉ सरोज राय ने बताया कि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता में 30 कॉलेज भाग ले रहा है. इसमें पीजी क्रीड़ा परिषद, यूआर कॉलेज रोसड़ा, जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, आरएन कॉलेज पंडौल, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, समस्तीपुर कॉलेज, डीबीकेएन कॉलेज नरहन, एसएममआरसीके कॉलेज समस्तीपुर, आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर, एमएम हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर, आरसीएसएस कॉलेज, बीहट, बेगूसराय, एमआरजेडी बेगूसराय, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, जीडी कॉलेज बेगूसराय, एसके महिला कॉलेज बेगूसराय, आरसीएस कॉलेज मंझौल, आरबीएस कॉलेज तियाय शामिल है. एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, एमएमटीएम कॉलेज दरभंगा, एमजी कॉलेज दरभंगा, केएस कॉलेज लहेरियासराय, एमके कॉलेज, लहेरियासराय, नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, सीएम कॉलेज दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा, मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय, आरके कॉलेज मधुबनी, जेएमडीपीएल कॉलेज मधुबनी, डीबी कॉलेज जयनगर एवं वीएसजे कॉलेज राजनगर की टीम प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही है. कुल 165 छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. पुरुष वर्ग में 95 एवं महिला वर्ग में 70 प्रतिभागी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel