24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा, बिहार के दूसरे AIIMS का शिलान्यास, मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात

PM Modi In Darbhanga: बिहार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे.

PM Modi In Darbhanga: बिहार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे. देश में बिहार पहला राज्य है जहां दो AIIMS होंगे. शोभन स्थित निर्माण स्थल पर तैयारियों का अंतिम दौर जारी है. जिला प्रशासन और एसपीजी (SPG) ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं, साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल पर छह हेलीपैड और सात अस्थाई सड़कों का निर्माण किया गया है.

भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन

भाजपा नगर विधायक संजय सरावगी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि दिल्ली के बाद सबसे बड़ा AIIMS दरभंगा में बन रहा है, जो मिथिलांचल के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला कदम साबित होगा. सरावगी ने कहा कि यह दिन मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक होगा.

मिथिला के विकास में एनडीए की प्रतिबद्धता

संजय सरावगी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री और चिराग पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) मिथिलांचल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और AIIMS का निर्माण इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़े: बेतिया में NH-727 पर पुलिस की छापेमारी, 384 बोतल अंग्रेजी के साथ तस्कर गिरफ्तार

1700 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक AIIMS

बिहार के दूसरे AIIMS का निर्माण शोभन बाईपास पर 1700 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इस AIIMS में आईसीसीयू (ICU), क्रिटिकल केयर, सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक, और प्रसूति विभागों सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. केंद्र सरकार ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दी है, और ई-टेंडर के माध्यम से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel