21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रधानमंत्री कल सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे दरभंगा हवाई अड्डा, रहेगी अचूक सुरक्षा व्यवस्था

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरेंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. पांच मिनट बाद सुबह करीब 10.35 बजे एयरफोर्स के एमआई- 17 हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री मोतिहारी के लिए रवाना हो जायेंगे. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वायुसेना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुबह छह बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. केंद्र में प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों समेत उनके वाहनों की सघन जांच की जायेगी. पीएमओ की ओर से जारी सूची में शामिल व्यक्तियों को ही आधार कार्ड से पहचान के बाद एंट्री दी जायेगी. यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के आगमन के बाद एक घंटे तक रहेगी. मौके पर एक दंडाधिकारी, तीन पुलिस अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 08.50 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे.

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे पुलिस अधीक्षक

प्रधानमंत्री के दरभंगा आगमन के मद्देनजर वायुसेना केंद्र के बाहरी व भीतरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी. सुरक्षा व्यवस्था में जिले के अलावा मधुबनी के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया जा रहा है. आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन से चार घंटे पहले हवाई पट्टी, विश्राम स्थल, ग्रीन रूम, हैंगर, सेफ हाउस आदि स्थानों की एंटी- सबोटेज जांच, मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों के साथ स्वान दस्ता से सघन जांच की जायेगी.

आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को लेकर निजी अस्पताल का चयन

प्रधानमंत्री की आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था काे लेकर अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल का चयन किया गया है. वहां तक जाने के लिए कारकेड का इस्तेमाल किया जायेगा. कारकेड का प्रभार पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना नीरज कुमार सिंह को दिया गया है. एम्बुलेंस पर चिकित्सक, कर्मियों व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का जिम्मा डीएमसीएच अधीक्षक को दिया गया है. प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप वाले दो पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel