Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को दबोच लिया. दोनों को जीवछघाट और अयूबनगर के बीच से गिरफ्तार किया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान उनके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन, एक बाइक एवं अन्य संदिग्ध सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की तलाश में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में शहर एवं आस-पास के इलाकों में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई थी. कई राहगीरों ने थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतों में बताया गया था कि बाइक सवार दो युवक अचानक पीछे से आकर मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे. इसे देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर निगरानी शुरू की. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्य जीवछघाट और अयूबनगर के बीच संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने बरामद मोबाइलों की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है