Darbhanga News: बहादुरपुर. बहादुरपुर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर समस्तीपुर जिला से चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी गई सामग्री भी बरामद की है. इसमें समस्तीपुर जिला के मथुरापुर थाना क्षेत्र के रामानंद भगत के पुत्र विवेकानंद भगत एवं बेगमपुर निवासी मुन्ना अंसारी के पुत्र मो. अकबर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त अकबर के पास से चुराये गये 74 पीस पंखा, 106 पीस एल्यूमीनियम का बॉक्स चैनल और इसकी निशानदेही पर विवेकानंद भगत की दुकान से चार किलो तांबा का तार बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि थाना क्षेत्र के कबिलपुर निवासी सूर्य मोहन झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें इनके गोदाम से पंखा, कॉपर तार, एल्युमिनियम आदि लगभग दो लाख के सामान की चोरी का आरोप लगाया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समस्तीपुर की पुलिस की मदद से दोनों चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में दारोगा प्रतिमा कुमारी, नीरज कुमार, एएसआइ रुकेश कुमार सहित समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना की पुलिस शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है