Darbhanga News: अलीनगर. धमसाइन गांव से गत 30 जुलाई की मध्य रात भगायी गयी एक नाबालिग लड़की को उसी दिन पुलिस ने मनीगाछी थाना क्षेत्र के बौहरवा गांव से बरामद कर लिया. महिला पुलिस की अभिरक्षा में उसकी एक अगस्त को डीएमसीएच में मेडिकल जांच भी करायी गयी. शनिवार को पीड़िता को बयान दिलाने के लिए न्यायालय ले जाया गया. इस मामले में लड़की के पिता ने 31 जुलाई को थाना में आवेदन दिया था. आवेदन आते ही पुलिस हरकत में आयी तथा लड़की को बरामद कर लिया. आवेदन में कहा गया है कि 30 जुलाई की मध्य रात करीब 12.30 बजे लड़की को भगा लिया गया. इसकी जानकारी 3.30 बजे प्रातः मिली. आरोपित लड़का ने बाद में घर के एक मोबाइल पर काॅल कर कहा कि लड़की को लेकर दिल्ली जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है