Dabhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा के पुराने बाजार में स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर लूटपाट करने मामले में पुलिस ने विधायक कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरपुर जिला के जजुआर थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी विधायक कुमार दास के पास से पुलिस ने घटना में उपयोग की गयी बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक एवं मोबाइल भी जब्त की है. उसने गोलीबारी एवं लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित गंगेश्वरस्थान के पास से एक सुनसान जगह पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना में भी इसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. इसके आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि 12 जून की संध्या नगर पंचायत भरवाड़ा के पुरानी बाजार में स्थित आभूषण दुकान पर जाकर दुकानदार सुरेश ठाकुर पर अपराधियों ने गोली चलायी थी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वहां से चांदी के पायल, बिछिया एवं एक बैग लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में सुरेश के पुत्र शशि ठाकुर के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर टू के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इसमें सिमरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक एवं दो दारोगा सतीश कुमार एवं विक्रांत कुमार को शामिल किया गया था. सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सेल की मदद से अपराधियों तक पुलिस पहुंची. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में सम्मिलित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है