Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अनावृष्टि को लेकर हर तरफ इबादत व दुआओं का दौर चल रहा है. बारिश नहीं होने के कारण पशु-पक्षियों से लेकर आमजन समस्या झेल रहे हैं. लगातार आवाज उठाने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब लोग अपने ईश्वर से गुहार लगा रहे हैं. बहुआरा बुजुर्ग गांव में बारिश के लिए मंगलवार को विशेष नमाज अदा की गयी. इमाम शमीर अहमद ने बारिश की आमद के लिए खास नमाज का फैसला लिया. वहीं ग्रामीणों से इस नमाज के जरिये अल्लाह से खैर की बारिश मांगने की अपील करते हुए कहा कि जब-जब इस धरती पर बुराई होती है, अल्लाह पाक अपने बंदे का इम्तिहान लेते हैं. अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांग लें. अल्लाह हम सभी के गुनाहों को माफ करेंगे. अल्लाह बहुत ही रहमत वाला है. उनकी रहमत हर घड़ी बरसती है. सबसे पहले अपने मन और दिलों को साफ करें. हम लोग गुनाह छोड़ने को आज भी तैयार नहीं हैं. शायद इसी वजह से हमारी दुआ भी अब कबूल नहीं होती है. गुनाहों से तौबा करने पर अल्लाह पाक हमारे सभी गुनाह को माफ करेंगे. मंगलवार की सुबह नौ बजे इस्तस्का की नमाज में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है