Darbhanga News: दरभंगा. इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंची एक गर्भवती महिला को नर्स ने एक प्राइवेट अस्पताल भेज दिया. समस्तीपुर निवासी मरीज के परिजन लाल मोहम्मद ने कहा कि डीएमसीएच में पत्नी को इलाज के लिये लाये थे. डीएमसीएच की एक नर्स ने प्राइवेट अस्पताल में जाकर ब्लड चढ़वाने और ऑपरेशन कराने को कही. बताये गये निजी अस्पताल पहुंचने पर 50 हजार रुपये की मांग की गई. कहा कि किसी तरह मांग-चांग कर घर से 27 हजार रुपये मंगवाया. इसके बाद ऑपरेशन किया. लेकिन, सर्जरी के बाद बच्चा मृत पाया गया.
मामले को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा
परिजनों का दुखरा सुन स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया. लोगों का कहना था कि डीएमसीएच में कुछ बिचौलिए सक्रिय हैं, जो मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजते हैं. दावा किया गया है कि संबंधित अस्पताल का संचालक खुद डीएमसीएच में बैठता तथा दलालों के जरिए मरीजों को अपने अस्पताल में रेफर कराता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है