मनीगाछी. नेहरा कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने जांच कराने की मांग बीइओ से की है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा समिति के गठन में मनमानी के साथ ही शिक्षा समिति कोष से निकासी में भी अनियमितता बरती गई है. वर्ग कक्ष को स्टोर रूम बना दिया गया है, जिससे स्मार्ट क्लास के बेशकीमती सामान बर्बाद हो गए हैं. विद्यालय की पंजियों का संधारण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. मध्यान्ह भोजन में भी अनियमितता बरती जा रही है. दूसरी ओर प्रधानाध्यापक बीरबल राय ने सभी आरोपी को बेबुनियाद बताया. कहा कि अध्यक्ष के परिजन विद्यालय में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं. अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं. इसकी लिखित शिकायत बीइओ से लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है