Darbhanga News: दरभंगा. प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक 21 से 26 जुलाई तक योगदान कर सकेंगे. इस आशय का पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी की है. उन्होंने डीइओ को यह जानकारी दी है. कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एवं सफलतापूर्वक काउंसेलिंग करा चुके 35333 नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जा चुका है. इन प्रधान शिक्षकों का नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 17 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है. डीइओ को समय पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय पर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जा सके. स्पष्ट किया है कि प्रधान शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा. योगदान के उपरांत विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है