Darbnahga News: सिंहवाड़ा. भरवाड़ा नगर पंचायत गुदरी बाजार स्थित प्रभात कॉम्प्लेक्स में बुधवार की देर रात लगी आग से पांच दुकान व एक बाइक जलकर खाक हो गयी. इस घटना में 50 लाख से अधिक की क्षति बतायी जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है. सिंहवाड़ा पुलिस, अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी जा सकी. बताया जाता है कि बुधवार की रात पहले त्रिशा शृंगार वाटिका दुकान में आग लगी. इससे उठी लपट ने कॉम्प्लेक्स के भीतर धमाल लहठी सेंटर, बेबी शृंगार वाटिका, न्यू साड़ी कलेक्शन व अदिबा रेडिमेड दुकान के साथ एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपट काफी भयावह थी. इधर, आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गयी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने आनन-फानन में जनरेटर लाकर चालू किया. बगल में लगे समबर्सिबल के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. वहीं सूचना पर अग्निशमन की तीन छोटी व दो बड़ी गाड़ी के अलावा नगर पंचायत के दो पानी टैंकर पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पायी जा सकी. पीड़ित दुकानदार शकील अहमद व राजेश कुमार मिश्र सामान जलते देख बेहोश हो गये. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी व पुलिस बल ने दोनों को सिंहवाड़ा सीएचसी भेजा. दुकानदार अकील अहमद, रामू कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर घर चले गए थे. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है. जबतक दुकान के पास पहुंचते, सबकुछ जलकर राख हो गये थे. नीरज कुमार साह ने बताया कि प्रतिदिन की भांति होंडा एसपी साइन बाइक काम्प्लेक्स में खड़ी की थी, जो आग लगने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो गयी. घटना के बाद मुख्य पार्षद सुनील भारती, मुखिया संघ के अध्यक्ष अहमद अली तमन्ने, पूर्व मुखिया शंभु ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि सूरज कुमार गुप्ता, राहुल कुमार क्षति पर दु:ख व्यक्त करते हुए दुकानदार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है