Darbhanga News: बहेड़ी. भीषण जल संकट से जूझ रहे हावीडीह उत्तरी तथा हावीडीह मध्य पंचायत के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सोमवार को शंकर लोहार-हाबीडीह मुख्य सड़क को जाम कर यातायात पूर्ण रूप से बाधित कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोग पेयजल उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. बीडीओ व सीओ को बुलाने की मांग पर घंटों अड़े रहे. इधर सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम रहने से इस चिलचिलाती धूप में यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. करीब चार घंटे बाद बीडीओ शिल्पी कुमारी, सीओ धनश्री बाला तथा थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे. लोगों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराया. पीएचइडी के कनीय अभियंता को समस्या का समाधान अविलंब करने का निर्देश दिया. कनीय अभियंता ने दोनों पंचायत के लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराया. पाइप लाइन ठीक कराकर पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इसके बाद यातायात बहाल कराया जा सका. स्थानीय लोगों ने जल संकट की समस्या की जानकारी डीएम कौशल कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है