Bahadurpur Vidhan Sabha Chunav 2025: बहादुरपुर. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बहादुरपुर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. डरहार पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 251, 252 सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित बीएलओ एवं उपस्थित लाभुकों से मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ने की अपील की. डीएम ने इस दौरान बीडीओ, डीपीआरओ, संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ, सुपरवाइजर को घर-घर जाकर योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का सख्त निर्देश दिया.
कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में लोगों का नाम दर्ज करने के लिए उनका मार्गदर्शन करने की जरूरत है. साथ ही मतगणना प्रपत्र भरकर जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस काम में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एडीएम, विभागीय जांच पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार, बीडीओ अश्वनी कुमार, बीपीआरओ प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव राम दिनेश राय, सुपरवाइजर सीमा कुमारी, बीएओ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता मौजूद थे.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है