26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: सतीघाट-राजघाट पथ के निर्माण को जनांदोलन कल

सतीघाट-राजघाट सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन एवं सड़क जाम को सफल बनाने के लिए सोमवार को जागरुकता अभियान चलाया गया.

कुशेश्वरस्थान. सतीघाट-राजघाट सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन एवं सड़क जाम को सफल बनाने के लिए सोमवार को जागरुकता अभियान चलाया गया. विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में लोगों ने हरौली, गोठानी, बरना, झझरा व चिगरी-सिमराहा पंचायत के विभिन्न गांवों में वहां के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सम्पर्क किया. इस आंदोलन को सफल बनाने में समर्थन देने की अपील की. साथ ही सतीघाट, सोहरबा घाट, पंचवटी, समैला, बरना चौक के दुकानदारों को आगामी दो अप्रैल को दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया. विनोद यादव ने बताया कि सड़क जाम व धरना-प्रदर्शन आंदोलन की विधिवत सूचना एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को दे दी गयी है. बताया कि सतीघाट-राजघाट सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक जाने से कुशेश्वरस्थान प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र के सात पंचायत के लोगों का यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. खासकर बारिश होने पर दक्षिणी पंचायत के लोगों को गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. पथ निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. कहा कि आजिज होकर लोगों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel