Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों की सूची पर विमर्श किया गया. दावा- आपत्ति के निष्पादन के उपरांत अंतिम रूप से तैयार सूची पर विमर्श के लिये हुई बैठक में मंत्री जीवेश कुमार, संजय सरावगी, सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, मुरारी मोहन झा, डीडीसी स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनिल कुमार, एसडीओ सदर विकास कुमार, सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुये. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में राहुल कुमार, अशोक नायक, देवेंद्र कुमार झा, सुनील कुमार मंडल, उमेश राय, माधव कुमार, आदित्य नारायण मन्ना, बसंत कुमार झा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है