Darbhanga News: तारडीह. एक दिन की मानसूनी बारिश में उजान-घनश्यामपुर मुख्य सड़क के सकतपुर तथा कैथवार में घुटना भर पानी जमा हो गया है. वाहन समेत पैदल गुजरने में भी राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के कारण सही अनुमान नहीं हो पाने के कारण खासकर बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. यहीं स्थिति एपीएचसी तक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर आवासीय घरों के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी सड़क पर ही बह रहा है. इसमें बारिश होने से और इजाफा हो गया है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण नहीं होने तथा कुछ स्थानीय बाधा के कारण यह समस्या होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है