Darbhanga : बेनीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को कर्पूरी सभा भवन में नालसा योजना, निःशुल्क विधिक सेवा, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि यह संस्था न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से स्थापित किया गया है, ताकि आमजन की किसी भी तरह की परेशानी को आसानी से दूर की जा सके. उन्होंने ग्राम कचहरियों की कार्यशैली सुधारने की बात कही. कहा कि ग्रामीणों के बीच ग्राम कचहरी के सदस्य अपना विश्वास कायम करें. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि नालसा योजनाओं में ग्राम पंचायत के सरपंचों को भी स्थान दिया गया है, ताकि योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर जरुरतमंदों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं जनकल्याणकारी हैं. जाले के बीपीआरओ रुपेश कुमार, असिस्टेंट लीगल एड अंकुर प्रिया, पैनल अधिवक्ता दिलीप कुमार मिश्र, अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने भी सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिवों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रधान जिला जज तिवारी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने प्राधिकार सहायक कुमार गौरव द्वारा तैयार ग्राम कचहरी के लिए मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में बेनीपुर, अलीनगर, तारडीह प्रखंड के बीडीओ, बीपीआरओ, सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है