Darbhanga News: दरभंगा. जिला में सभी कोटि 24 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इन सभी विद्यालयों की स्थिति काफी जर्जर है. जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मति कार्य के लिए प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने बीएसइआडीसी के कार्यपालक अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना सहायक अभियंता के साथ सभी कनीय अभियंताओं से कहा है कि विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करते हुए भवन की स्थिति छत, प्लास्टर, आंगन, कैमरा, शौचालय, किचन, चाहरदिवारी, फर्श, खिड़की, दरवाजा एवं अन्य कार्य से संबंधित प्रतिवेदन एवं प्राक्कलन फोटो सहित एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायें. इसके आधार पर ही अद्यतन स्थिति से विभाग को अवगत कराते हुए प्रतिवेदित किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है