Darbhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर अनुशंसित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र के प्रारूप के कंडिका 6 में अंकित शर्तों में संशोधन किया है. इसके अनुसार विद्यालय में योगदान करने के पश्चात पूर्व के विद्यालय से त्यागपत्र स्वत: स्वीकृत माना जायेगा. इसके साथ ही योगदान के समय स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अनिवार्यता को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि दोनों पदों पर योगदान के लिए विभाग के द्वारा 21 से 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. इस आलोक में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है.
शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में आज से बंटेगा थानाध्यापक पद का औपबंधिक नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में 20 जुलाई से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण किया जाएगा. डीइओ केएन सदा ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने इस कार्य के लिए स्थापना डीपीओ की देखरेख में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्थापना शाखा के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्रा, लिपिक मनोज कुमार सिंह, संजीव कुमार, नीरज प्रकाश एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर अखिलेश कुमार सिंह को इसके लिये प्राधिकृत किया है.प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त हेड टीचरों के बीच अब बढ़ नियुक्ति पत्र वितरण शुरू
विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों पर प्राथमिक विद्यालय के नवनियुक्त हेड टीचरों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया है. नवनियुक्त प्रधान शिक्षक अपने-अपने आवंटित विद्यालय के संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (प्रखंड संसाधन केंद्र) से प्रवेश पत्र, काउंसेलिंग पत्र एवं आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के आधार पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र शनिवार को प्राप्त किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है