Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के साथ वार्ता की. वार्ता के दौरान 16 प्रतिशत डीए, 20 प्रतिशत वेतनांतर का भुगतान, पेंशन, ग्रेच्युटी, उपादान आदि का भुगतान, न्यायादेश का अनुपालन आदि मांगों पर चर्चा हुई. वार्ता से लौटने पर संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर एवं महासचिव सत्यानारायण सिन्हा ने बताया कि कुलपति ने निदेशक, उच्च शिक्षा से डीए भुगतान के लिये दूरभाष पर बातें की और भुगतान का आश्वासन दिया. बताया कि कुलपति ने अन्य मांगों पर स्थापना दिवस के बाद विचार करने का आश्वासन दिया. वार्ता में वित्त पदाधिकारी एवं पेंशन पदाधिकारी मौजूद थे. कर्मचारी प्रतिनिधि में हेमेन्द्र कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार महतो, तेजनारायण यादव, शिव शंकर चौधरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है