Darbhanga News: दरभंगा. जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा के सम्मान में आयोजित समारोह की तैयारी की चर्चा की गयी. जुबिली हाॅल में सांसद का नागरिक अभिनंदन किया जाना है. अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श हुआ. बैठक में जिला संगठन प्रभारी को अति पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाये जाने पर केदारनाथ भंडारी को पाग- चादर से हायाघाट विधानसभा प्रभारी संजीव झा ने सम्मानित किया. मौके पर कन्हैया शाह, डॉ सुनील ठाकुर, संजय झा, नागेंद्र पासवान, विनोदानंद झा, अंजुला शर्मा, विनोद चौधरी, विकास यादव, रामनरेश यादव, रामबाबू यादव , अतर इमाम बेग, उपेन्द्र राय, रामनरेश भगत, पप्पू चौधरी, राज किशोर साफी, सुरेश गुप्ता, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, हरिशंकर पासवान, आकाश पासवान, विनोद मिश्रा, राजेश राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है