Darbhanga News: सदर. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय डकैती गिरोह के एक बदमाश को जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थानांतर्गत बेलमोहन निवासी मन्नू पासवान के पुत्र विपिन पासवान के रूप में हुई है. उसके खिलाफ दरभंगा सदर, केवटी, मधुबनी के रहिका व भैरवस्थान थाना क्षेत्र में डकैती से जुड़े दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी एसडीपीओ राजीव कुमार ने सोमवार को दी. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि डकैत गिरोह की गिरफ्तारी व सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में एसडीपीओ सदर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. इस टीम में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी, केवटी व रहिका थानाध्यक्ष तथा टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल थे. टीम द्वारा टेक्निकल सर्विलांस व मुखबिरी पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 20 जुलाई को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे गिरोह के कुछ सदस्य मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र स्थित खोपा चौक पर देखे गए हैं. सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गयी. वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. टेक्निकल सेल के सहयोग से गिरोह के एक सदस्य विपिन पासवान को दबोच लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित दरभंगा, केवटी, रहिका सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित तरीके से डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसकी स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ायी तो उसके द्वारा घटनाओं में लूटे गए मोबाइल फोन की बरामदगी भी की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह भी जानकारी मिली है कि यह गिरोह नेपाल से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्रों में डकैती की वारदात को अंजाम देकर फिर नेपाल भाग जाते थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती थी. यही कारण था कि दरभंगा पुलिस ने इस गिरोह की धरपकड़ के लिए विशेष रणनीति अपनाई थी. एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह के अंतरराज्यीय और सीमा पार गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जल्द ही गिरोह के बांकी सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा. लगमा के श्रद्धालु की विदेश्वरस्थान में सोनी की चेन गायब तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी शुभम कुमार चौधरी के गले से सोमवार को विदेश्वरस्थान में पूजा-अर्चना के दौरान सोने की चेन गायब कर दी गयी. पीड़ित शुभम ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर विदेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे. मंदिर में काफी भीड़ थी. पूजा के दौरान किसी ने गले से सोने की चेन निकाल ली. उसने भैरवस्थान थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है