उम्मीदवारों की जीत पर समर्थकों में जश्न पराजित खेमे में पसर गया सन्नाटा केवटी. पंचायत उपचुनाव का परिणाम जारी होते ही विजेता समेत समर्थकों में खुशी तो पराजितों के खेमे में सन्नाटा फैल गया. प्रखंड मुख्यालय में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. तीन घंटे में ही सभी परिणाम सामने आ गये. माधोपट्टी पंचायत में मुखिया पद पर सर्वाधिक 959 मत लाकर रूबी कुमारी विजयी हुई. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेन्द्र दास को 900 मत मिले. इस प्रकार रूबी कुमारी 59 मतों से विजयी घोषित हुई. इसके अलावा भरत कुमार दास को 698, रंजीत कुमार दास को 632, शिवजी दास को 409 तथा भोगेंद्र दास चौपाल को 56 मत मिले. लदारी पंचायत में सर्वाधिक 1197 मत लाकर पूनम देवी मुखिया का चुनाव जीती. निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्वेता ठाकुर को 767 मत मिले. इस प्रकार पूनम देवी 430 मतों से विजयी घोषित हुई. इसके अलावा कविता देवी को 616, बबीता देवी काे 569 तथा संजू देवी को 543 मत मिले. कोठिया पंचायत में सर्वाधिक 2376 मत नुजहत प्रवीण को मिले. निकटतम प्रतिद्वंद्वी परवीना खातून को 1051 लोगों का समर्थन मिला. नुजहत प्रवीण को 1325 मतों से विजयी घोषित किया गया. वहीं सुनीता देवी को 1006, बिल्टी देवी को 708 तथा मधु देवी को 233 मत मिले. आरओ सह सीओ ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सभी के प्रति जताया आभार परिणाम की घोषणा के बाद जीते उम्मीदवारों को आरओ सह सीओ भास्कर कुमार मंडल ने प्रमाण पत्र सौंपा. सीओ भास्कर कुमार मंडल ने शांति पूर्ण चुनाव पर संतोष जताते हुये उम्मीदवारों, कर्मियों, सुरक्षा बलों, पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. ललिता को 1158 मतों से पराजित कर मसर्रत बनी जिप सदस्य एक पद के लिये मैदान में थे पांच उम्मीदवार केवटी. पंचायत उपचुनाव में जिला परिषद के एक पद पर मर्सरत प्रवीण ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 1158 मतों से पराजित कर दी. आरओ सह एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि 12 राउंड की मतगणना के बाद सर्वाधिक 7587 मत मसर्रत प्रवीण को मिले. निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 6429 मत प्राप्त हुआ. बता दें कि जिप सदस्य के उप चुनाव में कुल पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. इनमें मसर्रत प्रवीण को 7587, ललिता देवी को 6429, जैबुन निशा को 4640, वीणा देवी को 2294 तथा शाहिन प्रवीण को 886 लोगों का समर्थन मिला. कहते हैं नव निर्वाचित जिप सदस्या जलवारा गांव निवासी व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता मो. इंतेसार उर्फ डब्लू की पत्नी मसर्रत प्रवीण ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं समर्थकों की जीत है. क्षेत्र के विकास के लिये हर प्रयास किया जायेगा. बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करुंगी. तारडीह में चुने गये चार वार्ड सदस्य एवं एक पंच सदस्य तारडीह. पंचायत उप चुनाव में शुक्रवार को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. वार्ड सदस्य पद के लिए चार तथा पंच सदस्य के एक पद के लिए चुनाव था. ककोढा पंचायत के वार्ड संख्या नौ में वार्ड सदस्य पद के चुनाव में मो. इलियास नद्दाफ ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहमत अली को 18 वोटों से शिकस्त दी. इलियास को 147 जबकि रहमत को 129 मत मिले. शेरपुर नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो में वार्ड सदस्य पद के लिए फुल कुमार महतो को 118 और महादेव महतो को 10 मत मिले. इस तरह फुल कुमार ने महादेव महतो को 108 मतों से हरा कर चुनाव जीत लिया. तीन ने निर्विरोध जीता चुनाव शेरपुर नारायणपुर पंचायत के ही वार्ड संख्या 10 में मात्र एक नामांकन होने के कारण सोनिया देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई. नदियामी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में मात्र एक नामांकन होने से महादेव राम निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. महथौर पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड पंच सदस्य पद पर मात्र एक नामांकन होने के कारण गनौर पासवान पंच सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये. बीडीओ सह आरओ प्रीति कुमारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र दी. रमौली पंचायत के मुखिया बनें रौशन मिश्रा बेनीपुर. रमौली पंचायत में मुखिया उप चुनाव में रौशन मिश्रा निकटतम प्रतिद्वंदी बबीता देवी को 102 मतों से पराजित कर दिया. सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह सीओ अश्विनी कुमार ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. मुखिया पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें रौशन मिश्रा को 983, बबीता देवी को 881, उगन झा को 847 तो मनीष कुमार झा को 535 मत मिले. रौशन मिश्रा के विजयी घोषित होते ही समर्थकों ने उनको जमकर गुलाल लगाया. फूल माला से लाद दिया. वहीं मकरमपुर पंचायत में वार्ड सदस्य के चुनाव में सुनीता देवी ने निकटतम प्रतिद्वन्दी शीला देवी को 146 मतों से पराजित कर दी. सुनीता देवी को 188 तो शीला देवी को मात्र 42 मत मिले. इससे पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के आसपास लगी रही है. कटासा पंचायत के वार्ड सदस्य बनें नंद किशोर सिंहवाडा. पंचायत उप चुनाव में कटासा पंचायत के वार्ड बारह में नंद किशोर साह एवं हजारी सहनी वार्ड सदस्य पद के लिये आमने सामने थे. हजारी सहनी को 219 व निकटतम प्रतिद्वंदी नंदकिशोर साह को 161 मत मिले. इस तरह 58 वोट के अंतर से हजारी सहनी ने जीत हासिल की. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अमरेन्द्र पंडित ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा. सिमरा नेहालपुर पंचायत में मुखिया पद पर जितेंद्र कुमार को मिली जीत बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित टाइसम भवन परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी. सिमरा नेहालपुर पंचायत में मुखिया पद पर जितेंद्र कुमार ने 294 मतों से जीत हासिल की. जितेन्द्र कुमार को 2028 ताे प्रतिद्वंदी कुलदीप कुमार को 1736 मत मिले. जितेन्द्र कुमार लगातार तीन बार से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. तीसरी बार में उन्हें जनता का समर्थन मिला. मौके पर नव निर्वाचित मुखिया जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह आमलोगों की जीत है. मतदाताओं ने जिस तरह भरोसा किया है, उस पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा. पिड़री पंचायत में समिति सदस्य बनीं ललिता पिड़री पंचायत में पंचायत समिति पद पर ललिता देवी ने 784 मतों से जीत हासिल की. ललिता देवी को 1806 तो प्रतिद्वंदी गांगो देवी को 1022 मत मिले. बसतपुर पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य पद पर काजल कुमारी ने 12 मतों से जीत हासिल की. काजल कुमारी को कुल 172 मत प्राप्त हुये. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 160 मत मिले. वार्ड आठ के सदस्य के पद पर परीक्षण पासवान ने 53 मतों से जीत हासिल की. परीक्षण पासवान को 169 व निकटतम प्रतिद्वंदी संजीत देवी को 106 मत मिले. प्रमाण पत्र मिलते ही सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बीडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है. डेजी, शांति एवं गुरुदेव ने हासिल की जीत कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पंचायत उप चुनाव में इटहर पंचायत के वार्ड 12 से सदस्य पद पर डेजी कुमारी ने जीत हासिल की. डेजी कुमारी को 231 और ललिता देवी को 199 मत प्राप्त हुये. इस प्रकार 32 मतों से डेजी कुमारी की जीत हासिल हुई. वहीं वार्ड नम्बर 10 में शांति देवी तथा उसरी पंचायत में पंच पद के लिए वार्ड नौ से गुरुदेव निषाद निर्विरोध चुने गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है