Darbhanga News: दरभंगा. मुहर्रम के अवसर पर पांच जुलाई को तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में बिजली के हाइ वोल्टेज तार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु और कुछ अन्य के घायल होने से संबंधित मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी है. विधि-व्यवस्था संधारण में चूक एवं प्रशासनिक लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जांच में की गयी थी कार्रवाई की अनुशंसा
बता दें कि अपर समाहर्ता (लोशिनि) एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण से घटना की जांच करायी गयी थी. जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि मानक प्रोटोकॉल तथा मुहर्रम काे लेकर पूर्व में दिये निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया. बिजली की सप्लाइ काटे जाने तथा जुलूस में ऊंचा झंडा एवं ताजिया पर निगाह रखने तथा रोकने को लेकर दिये गये निदेशों का अनुपालन नहीं करने से यह घटना घटी. बिजली विभाग के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जुलूस के समय बिजली आपूर्ति बंद करने का कोई निर्देश नहीं था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के जुलूस के साथ रहने के बावजूद लाइन काटने का निर्देश नहीं दिया गया, जिसे विधि-व्यवस्था संधारण में बड़ी चूक एवं प्रशासनिक लापरवाही माना गया. कहा गया कि इस कारण एवं जुलूस में शामिल लोगों की लापरवाही से घटना हुई. रिपोर्ट में कर्त्तव्य में लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गयी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है