दरभंगा. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाह पाये गये सदर प्रखंड के दो अधिकारियों का वेतन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने स्थगित कर दिया है. तत्काल प्रभाव से सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए निर्देश दिया है कि लापरवाही एवं उदासीनता के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करें कि विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता के लिए क्यों नहीं आपके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदित कर दिया जाय. कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जून से प्रारंभ है. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अंतर्गत निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न पत्र के माध्यम से डीएम एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर बैठक/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देशित किया गया था. 05 जुलाई को डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि दोनों अधिकारियों को आवंटित मतदान केन्द्रों में गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि दोनों ने कार्य का समुचित पर्यवेक्षण नहीं किया है. यह दोनों अधिकारियों के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम के प्रति लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है