Darbhanga : दरभंगा. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की 27वीं बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने सदस्य के तौर पर भाग लिया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह एनसीटीए के चेयरमैन भूपेंद्र यादव ने की. बैठक में देश के सभी 58 टाइगर रिजर्व की वर्तमान स्थिति, जरूरतों और वन्य जीव संरक्षण के साथ-साथ इसके आसपास रहने वाले जनजातीय समाज के अधिकारों की रक्षा की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान पहली बार देश में बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र में पाये जाने वाले हिरण प्रजाति के जानवरों (हिरण, चीतल, सांभर, नीलगाय, गौर, चिंकारा आदि) की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की गई. कहा गया कि बाघ सुरक्षित हैं, तो जंगल सुरक्षित है. बाघों का संरक्षण केवल एक वन्यजीव की रक्षा नहीं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हम सबकी साझा जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है