दरभंगा. जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य मनोनीत किये गये अरूण कुमार झा को पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया. नये पद की शुभकामना दी. इश्वर मंडल ने 22 जून को जुबली हॉल में राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के सम्मान में आयोजित समारोह की तैयारी की समीक्षा की. कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है. मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, राज कुमार झा, प्रदीप महतो, विनोदानंद झा, नागेंद्र पासवान, मनोज ठाकुर, विजय जालान, कन्हैया शाह, अशोक ठाकुर, राम बाबू यादव, अनिल बिहारी, शमीम अशरफ, मो. जमशेद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है