Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने चार कालेजों में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति की अधिसूचना शनिवार को जारी की है. राष्ट्रीय सेवा योजना के विवि समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कल्याणी मिथिला संस्कृत महाविद्यालय दीप, मधुबनी के साहित्य प्राध्यापक डॉ नीरज कुमार, मदनेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय मदनेश्वर स्थान, मधुबनी के साहित्य प्राध्यापक डॉ संजीत कुमार राम, श्री ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय वेदीवन, मधुवन, पूर्वी चम्पारण की हिन्दी प्राध्यापिका डॉ रंजना भारती तथा अखिल भारतीय संस्कृत – हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय के व्याकरण के प्राध्यापक डॉ आदित्य प्रकाश को कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. को-ओर्डिनेटर डॉ झा ने बताया कि यह नियुक्ति प्रधानाचार्य के प्रस्ताव के आलोक में की गयी है. नव नियुक्त चारों कार्यक्रम पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. इन्हें प्रशिक्षण के लिये भारत सरकार के प्रशिक्षण केंद्र में जल्द ही भेजा जाएगा. डॉ झा ने कहा कि चारों एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी को माई भारत पोर्टल पर 100 स्वयंसेवकों को नामांकित करने तथा भारत सरकार, बिहार सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में कार्यक्रम को संस्था एवं समाज से जोड़कर करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है