दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की आम सभा डॉ अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कर्मचारी हित से जुड़ी मांगें अगर 14 जुलाई तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्बारा पूरी नहीं की जाती है, तो 15 जुलाई से विवि मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कर कलम बन्द हड़ताल पर चले जाएंगे. इस दौरान धरना- प्रर्दशन, घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन करेंगे. इनकी मांगों में एसीपी, एमएसीपी का भुगतान, सातवें वेतन की अन्तर राशि का भुगतान, अनुकम्पा पर नियुक्ति, वरीयता के आधार पर प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी का प्रभार देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की वर्दी आपूर्ति आदि शामिल है. यह जानकारी संगठन के सचिव सुनील कुमार सिंह ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है