Darbhanga News: दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में जारी समर शेड्यूल का अनुपालन नहीं हो रहा है. इसके तहत दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होनी थी, लेकिन औसतन 12 से 14 विमानों का ही परिचालन हो रहा है. विमानन कंपनियां स्लॉट लेने के बाद भी विमानों के परिचालन में लापरवाही बरत रही है. बुधवार को स्पाइजेट की दरभंगा- दिल्ली के बीच केवल दो विमानों की सर्विस दी गयी. अन्य रूटों पर विमान सेवा ठप रही. स्लॉट के मुताबिक कंपनी को रोजाना आठ प्लेन का परिचालन करना है. इसमें दिल्ली के लिये चार एवं मुंबई व बेंगलुरु के लिये चार विमान की सर्विस है.
14 प्लेन का हुआ आवागमन
दरभंगा से बुधवार को मात्र 14 प्लेन का आवागमन हुआ. दिल्ली के लिये छह, मुंबई के लिये चार, कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो- दो यानी चार विमानों की सर्विस दी गयी. मंगलवार को 14 विमान में 2219 लोगों ने सफर किया था.पांच रूट पर दी जा रही सर्विस
दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा की सीधी उड़ान सेवा है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से उड़ान सेवा प्रारंभ की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है