दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में सत्र 2019-21 से लंबित सभी सत्र के अर्हताधारी छात्रों को सुलभ छात्रवृत्ति का लाभ शीघ्र मिलेगा. कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने प्रभात खबर में 18 जून को “संस्कृत विवि पर 200 छात्रों के छात्रवृत्ति मद का 27 लाख बकाया ” शीर्षक से प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को शीघ्र छात्रवृति वितरण का निर्देश दिया है. छात्रवृत्ति वितरण हो रहे विलम्ब को लेकर अखबार में छपी खबर को गम्भीरता लेते हुये मामले का कुलपति ने खुद तहकीकात की. इस दौरान सुलभ छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब की बात सही पायी. इसके बाद कुलपति ने डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा को निर्देश दिया कि अभी तक लंबित विभिन्न सत्रों के लाभुक छात्रों की अंतिम सूची बनाकर सभी को शीघ्र छात्रवृति उपलब्ध कराई जाय. कुलपति के अनुसार तहकीकात के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि छात्रवृत्ति से सम्बंधित संचिका संचरण में अवश्य थी, लेकिन भूलवश डीएसडब्ल्यू डॉ झा ने इसे कुलसचिव कार्यालय में लंबित बता दिया था. जबकि संचिका वहां पहुंची ही नहीं थी. इधर, पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति का निर्देश मिलते ही डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा ने भुगतान से सम्बंधित पहल तेज कर दी है. बताया कि कोरोना काल की विभीषिका के साथ- साथ विलम्बित परीक्षाएं एवं परिणामों के कारण छात्रवृति की राशि ससमय छात्रों को नहीं दी जा सकी. अब इसमें सुधार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है