Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो पुलिस ने रतनपुरा त्रिमुहानी पुल के निकट शुक्रवार की आधी रात के बाद विदेशी शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. गुप्त सूचना पर रात्रि गश्ती कर रहे पुअनि अभिषेक कुमार ने पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की. हालांकि तस्कर व वाहन चालक गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस ने स्कॉर्पियो ( बीआर22 पीओ-775) से 160.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इसमें व्हाइट एंड ब्लू सुपीरियर व्हिस्की के चार कार्टन, रॉयलसन गोल्ड रिजर्व व्हिस्की के दो कार्टन, ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स ग्रेन व्हिस्की के सात कार्टन और 20 बोतलें तथा ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स ग्रेन व्हिस्की के चार कार्टन शामिल हैं. इस संंबंध में मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि घटना स्थल पर कोई स्वतंत्र गवाह नहीं मिलने के कारण दो पुलिसकर्मियों को गवाह बनाया गया है. स्कॉर्पियो के मालिक, चालक समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच पदाधिकारी रामसरोवर राम को नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है