कुशेश्वरस्थान पूर्वी. डिजिटल साइट पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बुढ़िया सुखरासी गांव पहुंचा. स्थल की बारीक जांच की. विदित हो कि बुढ़िया सुकरासी गांव में महादलित परिवार के लोगों द्वारा पीएम आवास योजना की राशि से घर बनाने के बदले हथियार खरीदने, अपराधियों के भय से गांव से पलायन करने के साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने की खबर चल रही थी. जिला प्रशासन ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया. खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गत रविवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती व बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार वहां पहुंचे. वस्तुस्थिति का पता लगाया. जांच के दौरान पता चला कि सुकरासी गांव उजुआ-सिमरटोका पंचायत में पड़ता है. गत तीन वर्षों से इस पंचायत के किसी भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, लिहाजा उस राशि से हथियार खरीदने को प्रशासन ने गलत ठहराया. इसी तरह गांव के महादलित परिवार के पलायन के मुद्दे पर पता चला कि गांव में लगभग 140 परिवार ने मार्च माह में जनवितरण प्रणाली के दो विक्रेताओं की दुकान से पॉस मशीन में अंगूठा देकर राशन का उठाव किया है. इतना ही नहीं, गांव के 45 छात्रों की विद्यालय में हाजिरी भी बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है