Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला राज्य निर्माण को गति देने के लिए शनिवार को दो दिनी मिथिला समागम आरंभ हुआ. इसमें पहले दिन राजनीतिक अधिकार पर जोर दिया गया. जीएम रोड स्थित होटल सीतायण में वक्ताओं ने सांगठनिक एकजुटता को लेकर प्रतिबद्धता जताई. मिथिला राज्य आंदोलन से जुड़े सभी लोगों ने एकजुट होकर आगामी चुनावी व्यवस्था तय करने की वकालत की. कहा कि वर्तमान में मिथिला राज्य की आवाज को बल प्रदान करने के लिए विधानसभा व संसद के अंदर हमारे लोग नहीं हैं. जब तक हम चुनाव में एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में नहीं भेजते हैं, तब तक मिथिला राज्य निर्माण की मांग को मजबूती नहीं मिलेगी. मिथिला के नाम पर बने राजनीतिक दलों के गठबंधन को समुचित विकल्प बताते हुए कहा कि इससे मिथिला समर्थक उम्मीदवारों के जीत की संभावना बेहतर होगी. कार्यक्रम को उमाकांत झा बख्शी, कमलेश झा, मनोज झा, राम विनोद झा, उमेश चन्द्र भारती, रत्नेश्वर झा, आशीष कुमार मिश्र, सुजीत चौधरी, अविनाश भारद्वाज, विद्याभूषण, गोपाल चौधरी, मीनू पाठक समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन चक्रधर झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है