Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. मसानखोन चौक पर एसएच-56 के किनारे शनिवार की शाम आग लग गयी. इसमें सात दुकान व उसमें रखे सभी सामान व नकदी जलकर राख हो गये. इस घटना में पांच लाख से अधिक की क्षति बतायी गयी है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. जानकारी के अनुसार सचिन कुमार साह की चाय-नाश्ते की दुकान में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. जबतक दुकानदार कुछ समझ पाते, एक-एक कर दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर के ब्लास्ट कर जाने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अगल-बगल के दुकानदार सत्य नारायण ठाकुर, रमेश शर्मा, सुभाष यादव, मुकेश कुमार महतो तथा अमरजीत साह की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तब तक सभी दुकान समेत उसमें रखे नकदी व सभी सामान जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि मसानखोन निवासी रामप्रकाश यादव के घर किराए पर लेकर सभी छोटा-मोटा कारोबार कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही सीओ राकेश सिंह यादव, सीआइ दीपू कुमार व राजस्व कर्मचारी लखविन्द्र राम घटना स्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन कर कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. सीओ ने अग्निपीड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता देने का अश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है