Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा न्याय मंडल के नये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर शिव गोपाल मिश्रा ने गुरुवार को योगदान दिया. योगदान के पश्चात उन्होंने न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिया. पूर्व प्रधान जिला जज विनोद कुमार तिवारी के 30 जून को सेवानिवृत होने के पश्चात से यह पद रिक्त था. पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार दरभंगा न्याय मंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर शिव गोपाल मिश्रा ने योगदान दिया है. शिव गोपाल मिश्रा 1906 में स्थापित दरभंगा जिला न्याय मंडल के 82वां जिला जज बने हैं. योगदान करने से पूर्व वे मधेपुरा जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे. बिहार वरीय न्यायिक सेवा के माध्यम से अधिवक्ता से न्यायिक सेवा में उनका प्रवेश वर्ष 2010 में हुआ था. पटना उच्च न्यायालय ने वर्ष 2010 में उनको बिहारशरीफ न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है