21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: शिवचर्चा के दौरान बेहोश होकर गिर गयी भजन गा रही गायिका, अफरातफरी

Darbhanga News:सोमवार की शाम उस समय अपनरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब शिवचर्चा के दौरान भजन गा रही गायिका मूर्छित होकर भीड़ के बीच ही गिर गयी.

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत सिंहवाड़ा में सोमवार की शाम उस समय अपनरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब शिवचर्चा के दौरान भजन गा रही गायिका मूर्छित होकर भीड़ के बीच ही गिर गयी. उनके गिरते ही माइक से करंट लगने की अफवाह फैल गयी. इसे लेकर शिवचर्चा के दौरान बैठे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. बताया जाता है कि सिंहवाड़ा उत्तरी में सचिन साह के घर शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया था. इसमें शामिल उत्तम लाल पासवान की 58 वर्षीया पत्नी पूनम देवी भजन गा रही थी. इसी दौरान वे मूर्छित होकर गिर गयी. उन्हें लोगों ने सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सक को बताया गया कि भजन गाने के दौरान माइक ओठ में सटते ही करंट लगने से ये मूर्छित होकर गिर गयी. चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने उनका उपचार शुरू किया. जांच के बाद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि महिला करंट की चपेट में आकर मूर्छित नहीं हुई है, बल्कि अचानक ब्लड प्रेशर अत्यधिक हो जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सीएचसी में महिला का उपचार किया जा रहा है. शिवचर्चा में शामिल लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel