अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र में स्टेडियम के निर्माण के लिए अंचल प्रशासन से लेकर खेल विभाग कई महीनों से एक्सरसाइज करने में लगा है. इसे लेकर शुक्रवार को जिला खेल अधिकारी परिमल तथा सीओ कुमार शिवम के बीच अंचल कार्यालय में प्लस टू ज्वालामुखी उच्च विद्यालय के पीछे नरमा स्थित मैदान पर स्टेडियम निर्माण को लेकर विमर्श हुआ. दोनों अधिकारियों ने स्थलीय मुआयना भी किया. मालूम हो कि इससे पहले गोरखा गांव स्थित भूखंड को चिन्हित किया गया था, किंतु मानक के अनुरूप 115 मीटर लंबा तथा 95 मीटर चौड़ा जमीन का स्वरूप कहीं से नहीं बन सका. इसी प्रकार पकड़ी गांव स्थित एक भूखंड को चिन्हित किया गया तो वहां भी यही समस्या हुई. इसके साथ निर्माण स्थल तक पहुंच पथ का भी अभाव तथा जमीन भी गहरा होना समस्या बनी. इसके कारण दोनों स्थलों को खारिज किया गया. वहीं नरमा की जमीन की लंबाई 115 मीटर तो है, किंतु चौराई वहां भी 75 मीटर ही है. भूमि समतल है. शिवनगर घाट-घनश्यामपुर मुख्य पथ के किनारे अच्छे लोकेशन में है. प्रखंड के अन्य किसी गांव में मानक के अनुरूप जमीन उपलब्ध नहीं है. इसलिए इसका चयन करना ही बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है