Darbhanga News: सदर. दरभंगा-सकरी के बीच सारामोहनपुर चौक पर रविवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसा करीब डेढ़ बजे उस समय हुआ जब मासूम सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार टेंपो ने उसे टक्कर मार दी. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के गोट अहियारी निवासी ललित यादव के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार ललित यादव वर्तमान में अपनी ससुराल सारामोहनपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं. रविवार को सिंटू घर के लिए कुछ सामान खरीदने चौक पर आया था. वह सड़क पार कर रहा था तभी गौसाघाट की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सवारी से भरी टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा कुछ दूरी पर जाकर गिरा. इसके बाद टेंपो का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए टेंपो चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं वार्ड सदस्य विजय पासवान सहित स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए टेंपो चालक को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया. चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के डीहबेडई अतिहर निवासी अली अजहर के पुत्र मजहर अली के रूप में की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और अग्रेतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है