Darbhanga News: सदर. कंसी पंचायत में सावन की अंतिम सोमवारी पर विशेष अनुष्ठान का आयाेजन आगामी चार अगस्त को पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी के पुत्र चंदन कुमार की ओर से होगा. इस बावत गुरुवार को जानकारी देते हुए कुमार ने बताया कि मंदिर प्रांगण एवं बजरंगबली मंदिर को सजाया जाएगा. सिंह द्वार तक आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. साथ ही विख्यात कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसकी व्यवस्था में स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कंसी न्यास ट्रस्ट सक्रिय भूमिका निभा रहा है. इस आयोजन को लेकर गांव में उत्साह है. तैयारी अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है