Darbhanga News: दरभंगा. सांसद डॉ.गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटना काफी बढ़ रही है. सड़क के किनारे काफी दिनों से खड़े वाहनों को हटाने का सुझाव दिया. पथ निर्माण विभाग के अभियंता से कहा कि शहर की सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगावें तथा डिवाइडर को दुरुस्त करें. सड़क के दोनों ओर कैट्स लगावें. कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक वाहन चेकिंग में तेजी लाएं. कहा कि सभी एनएच, एसएच, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर निगम सहित सभी सड़कों में दुर्घटना होने वाले जगह को चिन्हित कर वहां प्रतीक चिन्ह लगायी जाये. मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल को छोड़ अन्य सभी जगहों से स्पीड ब्रेकर को तत्काल हटायें.
सड़क दुर्घटना कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं अधिकारी- डीएम
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियम का अनुपालन करें. अधिकारी सड़क दुर्घटना को न्यूनतम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. कहा जीवन सबसे महत्वपूर्ण है. परिवार और समाज के लिए सड़क दुर्घटना काफी दुःखदाई है. डीइओ को बच्चों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता फैलाने को कहा. उन्होंने कहा कि एनएचएआइ, पथ निर्माण विभाग की इसमें भूमिका महत्वपूर्ण है. सड़कों के गड्ढे को अति शीघ्र भरने का निर्देश दिया. डीएम ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए अवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. गाइडलाइन के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाने काे कहा.जिले में 14 ब्लेक स्पॉट चिन्हित- डीटीओ
डीटीओ विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि जिले में 14 ब्लेक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं. हिट एंड रन से संबंधित कुल 382 मामलों में से 187 में मुआवजा भुगतान के लिये जीआइसी को भेजा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिना हेलमेट पहने कुल 264 लोगों पर 02 लाख 64 हजार रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है.सड़क दुर्घटना रोकने को उठाये जायेंगे आवश्यक कदम
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों एवं सड़क सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी ढंग से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. कहा गया कि सड़क किनारे वाहन नहीं लगाये जायें. एनएच एवं एसएच पर 05 किलोमीटर के अंतराल पर सड़क सुरक्षा के लिये बोर्ड लगाने, जेबरा क्रॉसिंग एवं रेन कट को एक सप्ताह के अंदर ठीक करने को कहा गया. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, एडीएम मनोज कुमार, अनिल कुमार, सलीम अख्तर, राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र कुमार, तीनों एसडीएम, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण विभाग, राज्य उच्च पथ निर्माण विभाग सहित सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है