Darbnahga News: दरभंगा. गुरुवार को दिल्ली के लिए स्पाइसजेट का विमान परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विदित हो कि स्पाइसजेट को स्लॉट के मुताबिक दिल्ली के लिये रोजाना दो- दो यानी चार फ्लाइट का परिचालन करना है.
केवल 12 जहाजों का हुआ आवागमन
दरभंगा से गुरुवार को केवल 12 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिये चार एवं मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिये छह फ्लाइट की सर्विस दी गयी. समर शेड्यूल के मुताबिक दरभंगा से कुल 22 विमानों का परिचालन होना है. बुधवार को 14 जहाजों में 2143 लोगों ने यात्रा की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है