Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 116 ने तय समय से एक घंटा की देरी से उड़ान भरी. बारिश के मौसम में यात्रियों की समस्या और बढ़ गयी. जानकारी के अनुसार जहाज सुबह 09.50 बजे के स्थान पर सुबह करीब 10.49 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ. नियमित रूप से विमानों के लेटलतीफी से यात्री अब त्रस्त हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. विदित हो कि विमानों की बार- बार देरी अब दरभंगा एयरपोर्ट की नियमित समस्या बन गई है. यात्रियों का कहना है कि वे समय से एयरपोर्ट पहुंचते हैं, लेकिन फ्लाइट लेट हो जाती है. इससे उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने और जरूरी कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की है.
16 विमानों की हुई आवाजाही
रविवार को दरभंगा से कुल 16 विमानों की आवाजाही हुई. इसके तहत चार महानगरों के लिये फ्लाइट का परिचालन हुआ. दिल्ली व मुंबई के लिये कुल एक दर्जन प्लेन उड़े. कोलकाता व हैदराबाद के लिये चार फ्लाइट का आना- जाना हुआ. बेंगलुरु के लिये विमान सेवा ठप रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है