Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से एक बार फिर गुरुवार को स्पाइसजेट की विमान सेवा पूरी तरह ठप रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इससे पहले सोमवार को भी कंपनी की ओर से एक भी फ्लाइट का परिचालन नहीं किया जा सका था. मामले को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हेड क्वार्टर को सूचित किये जाने की बात कही गयी है. उधर, कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशनल इश्यू के कारण ऐसा हो रहा है. विमान सेवा को लेकर पूर्व में ही यात्रियों को सूचित कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक स्पाइसजेट को रोजाना आठ जहाज का सर्विस देना है. इसमें दिल्ली के लिये चार, मुंबई व बेंगलुरु के लिये दो- दो यानी चार प्लेन शामिल है.
विदित हो कि दरभंगा से वर्तमान समय में विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा पांच महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिये सेवा दी जा रही है. स्लॉट के मुताबिक स्पाइसजेट द्वारा सर्विस नहीं दिये जाने से लोगों में नाराजगी है. बेंगलुरु रूट पर एक भी फ्लाइट नहीं उड़ने से लोगों को पटना से यात्रा करनी पड़ रही है. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से यात्री विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. कंपनी की विमान सेवा ठप होने से दरभंगा हवाई अड्डा से यात्री सेवा प्रभावित हो रही है.10 विमानों का हुआ परिचालन
गुरुवार को 10 विमानों का आवागमन हुआ. इसमें दिल्ली के लिये चार, मुंबई के लिये दो, कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो- दो यानी चार विमान का आना- जाना हुआ. सभी विमान इंडिगो व अकासा कंपनी के थे. बुधवार को 14 जहाज में 2151 लोगों ने यात्रा की थी.कहते हैं डायरेक्टर
विमानों के परिचालन की जानकारी रोजाना हेड क्वाटर भेजी जाती है. स्पाइसजेट की सर्विस को लेकर विभाग को सूचित किया जा रहा है.
नावेद नजीम, एयरपोर्ट डायरेक्टरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है