Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से स्पाइसजेट की विमान सेवा नियमित नहीं रहती है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मुंबई के लिए इस कंपनी की विमान सेवा रद्द रही. टिकट कटाने के बावजूद पैसेंजरों को दूसरा विकल्प खोजना पड़ा. आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर कई लोगों को पटना से यात्रा करनी पड़ी. इधर, आज स्पाइसजेट कंपनी की दिल्ली महानगर के लिये फ्लाइट का परिचालन लेट से हुआ. सोमवार को दरभंगा से महज एक दर्जन विमानों का परिचालन हुआ. इसमें दिल्ली के लिए छह एवं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद के लिए आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन शामिल है. विदित हो कि स्लॉट के मुताबिक दरभंगा से कुल 22 विमानों का आवागमन होना है, लेकिन विमानन कंपनी मनमर्जी से विमान सेवा दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है