दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार को निलंबित कर दिया है. थाना की पंजियों के संधारित नहीं रखने के कारण थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र रखा गया है. एसएसपी ने बताया कि उन्होंने पतोर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में थानाध्यक्ष सादे लिबास में पाये गये. वहीं 24 जुलाई को आगंतुक पंजी में आवेदन के संबंध में सिर्फ एक प्रविष्टि की गयी थी. जांच अधिकारी का नाम नहीं अंकित किया गया था. इसके अलावा कई पंजी में अनियमितता पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है