Darbhanga News: बेनीपुर. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सोमवार को तरौनी में जन कवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय परिसर में जन कवि की जयंती राजकीय समारोह के रुप में मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक बीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. पूर्वाह्न 11 बजे माल्यार्पण एवं जन कवि बाबा नागार्जुन के जीवन दर्शन पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. संध्या छह बजे सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं आरती के बाद सात बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी सहित बिहार सरकार की मंत्री मंगल पांडेय, जीवेश कुमार, हरि सहनी, संजय सरावगी, मोतीलाल प्रसाद, मदन सहनी, सांसद संजय झा व गोपालजी ठाकुर के साथ क्षेत्र के अधिकांश विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है